वेणुगोपाल को लवली से बात करके रास्ता खोजने की जरुरत है- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

Congress Party: अरविंदर सिंह लवली के दिए इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को संकट से निकलने का रास्ता खोजने की बात कही है.

JBT Desk
JBT Desk

Congress Party: दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आज आनी रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि "कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को अरविंदर सिंह लवली से खुलकर बात करनी चाहिए." 

नेता संदीप दीक्षित ने बताया कि लवली ने पत्र के माध्यम से अपना दर्द व्यक्त किया है. पार्टी को इस पर विचार करने की जरूरत है. अरिवंदर सिंह लवली बहुत तकलीफ में हैं. वहीं इसके ऊपर पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान का कहना है कि लवली बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. 

लवली सिंह ने आखिर क्यों दिया इस्तीफा

अरविंदर सिंह लवली को लेकर कई तरह के अफवाहों को उड़ाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इसके पीछे की असली वजह कन्हैया कुमार प्रत्याशी के कार्यालय का उद्धाटन था. मगर अरविंदर सिंह ने अपने लेटर में लिखा कि मैंने अनुभवी नेता को मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति करने की गुजारिश की, मगर दिल्ली प्रभारी ने इसे खारिज कर दिया था. साथ ही दिल्ली प्रभारी ने अब तक ब्लॉक प्रभारी नियुक्त करने की अनुमति पर भी आदेश नहीं दिया है. कांग्रेस के खिलाफ झूठ बोलकर, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर बनी थी. जिस पार्टी के आधे कैबिनेट मंत्री इस वक्त भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के अंदर हैं.

इसके बावजूद भी पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. लवली ने आगे कहा कि हमने पार्टी के आखिरी फैसले का सम्मान किया. मैंने न केवल सार्वजनिक रूप से इस फैसले का समर्थन किया, बल्कि यह भी तय किया कि स्टेट यून हाईकमान के आखिरी आदेश के अनुसार ही काम किया जाए. 

calender
28 April 2024, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो