Delhi: वीके सक्सेना ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में किया अवकाश घोषित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डॉ भीम राव अंबेडर की जंयती के अवसर पर 14 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • वीके सक्सेना ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में किया अवकाश घोषित

नई दिल्ली: भारत के संविधान के रचयिता डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवकाश घोषित कर दिया गया है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार यानी 14 अप्रैल को दिल्ली सरकार के तहत सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) में डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किया है।

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को दिल्ली सरकार के कार्यालयों में अवकाश घोषित करने वाले दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल को शुक्रवार यानी 14 अप्रैल 2023 को एक अवकाश घोषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है। डॉ बी आर अम्बेडकर के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के तहत सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में बंद अवकाश।

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल रविंदर दुदेजा ने इस संबंध में प्रशासनिक आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार 14 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किए गए मामले अब 17 अप्रैल को सुने जाएंगे। वहीं, निचली अदालतों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।

calender
13 April 2023, 09:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो