Weather today : दिल्ली में बाढ़ के पानी में डूबने से हुई 3 बच्चों की मौत
Weather today : दिल्ली में शानिवार की रात करीब 10 बजे जलस्तर 206.60 मीटर तक दर्ज किया गया. हालांकि ये अभी भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से काफी ऊपर है.
हाइलाइट
- पूरी दिल्ली में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है.
Weather today : पूरी दिल्ली में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. कई पॉश कॉलोनियां तक बाढ़ से तालाब बनी हुई हैं साथ ही इधर-उधर बचना का रास्ता देखते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ यमुना के जलस्तर तेजी से घट रहा है तो वहीं अब लोगों के सामने कई और चुनौतियां पैदा हो गई हैं. जिसमें गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारियां, पीने का साफ पानी समेत कई परेशानियां शामिल हैं. इन सब के बीच में बच्चों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसने लोगों को और भी डरा दगिया दिया है.
शनिवार को फिर से 3 बच्चों के डूबने का मामला सामने आया यह मामला दिल्ली के सेक्टर-23 थाना क्षेत्र से है .यहां के सेक्टर 19 में गोल्फ कोर्स लाइन में अंडर कंस्ट्रक्शन की जगह में बने गढ्डे में भरे बाढ़ के पानी में 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई.
क्या है दिल्ली पुलिस का कहना?
इस घटना में दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह घटनाएं बाढ़ के चलते नहीं बल्कि एक्सिडेंटल डेथ है. क्योंकि चार बच्चे दीवार से नीचे कूदे थे और नीचे पानी भरे गढ्डे में जा गिरे जिससे उन तीनों की मौत हो गई.
दिल्ली की यमुना नदी का जल स्तर लगातार कभी बढ़ रहा तो कभी कम हो रहा है ऐसे में लोगों दिल्ली के लोगों की नींद उड़ गईं हैं. वहीं इस समस्या का शिकार अधिकतर बच्चों में दिखे जा रहे हैं.
शुक्रवार को भी देखा गया एक और मामला
शुक्रवार को भी मुकुंदपुर चौक पर बारिश के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी. इसी तरह की घटना शनिवार को दिखी गई जब तीनों बच्चे नहाने के लिए दीवार से कूदे जिसके चलते पानी में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.