दिल्ली-NCR में फिर मौसम ने बदली करवट, बारिश के बाद फिर सता रही गर्मी, जानिए कब मिलेगी राहत

Weather Today: अगस्त के शुरुआती दिन से ही दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. बारिश के बाद तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की गई है. हालांकि, दिल्ली में फिर से उमस वाली गर्मी लोगों को सताने लगी है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. ऐसे में उमस बढ़ने से दिन गर्म रहा. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अपडेट दिया है तो चलिए जानते हैं आज दिल्ली में कैसा मौसम रहेगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम हर पल ऐसे बदल रहा है जैसे मानों लुकाछिपी का खेल चल रहा है.यहां कई दिनों से बारिश न होने की वजह से फिर से गर्मी बढ़ गई है. अग्सत के महीने की शुरुआती में हुए बारिश के बाद फिर से उमस वाली गर्मी लोगों को सताने लगी है. मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई जिसकारण लोग गर्मी से परेशान रहें. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट दिया है. 

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को मौसम का मिजाज अच्छा रहने वाला है. मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान लगाया है. 

दिल्ली में आज बारिश के आसार

दिल्ली में पिछले दो दिनों से मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद बारिश नहीं हुई हैं. राजधानी में एक बार फिर से पारा ऊपर की ओर बढ़ रहा है साथ ही उमस भी वापस लौट रही है. मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होनें की संभावना है. बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ स्थानों बारिश भी हो सकती है. बता दें कि, राजधानी में अधिकतम तापमान अभी 32 डिग्री है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आज यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार में भी आज जोरदार बारिश होने के आसार है. इस दौरान बारिश के साथ कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया है. 

calender
07 August 2024, 06:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो