दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, कई जगहों पर धूल भरी आंधी के चलते घटी विजिबिलिटी
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज देर शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और दिल्ली समेत नोएडा , गजियाबाद , फरीदाबाद और गुडगाँव में तेज आंधी चलने लगी
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज देर शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और दिल्ली समेत नोएडा , गजियाबाद , फरीदाबाद और गुडगाँव में तेज आंधी चलने लगी. तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दी. मौसम विभाग ने कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का भी अनुमान लगाया है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में मौसम बदलने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की दो उड़ानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है.
एका एक शुरू हुई धूल भरी आंधी के कारण लोग घबरा गए. मौसम विभाग (IMD) की तरफ से भी इस घटनाक्रम को लेकर एक अपडेट जारी किया गया. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं
#Duststorm/#thunderstorm with rain (followed by rain) and gusty winds with speed of 50-70 Km/h would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida, Gurugram, Faridabad, pic.twitter.com/xufJKmMdt8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 10, 2024
. आईएमडी ने अपने X पर लिखा, ‘ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फ़रीदाबाद सहित पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी. इस दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.