Delhi Weather Update : दिल्ली समेत इन इलाकों में बढ़ी ठंड, एनसीआर में 450 के पार पहुंचा AQI

Delhi Weather Update : राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर लगातार जारी है, चार इलाकों में वायु गुणवत्ता 450 के पार दर्ज किया गया है. साथ ही आज बारिश होने की संभावना है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  •  इन इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई.
  • बारिश होने की चेतावनी. 

Delhi Weather Update :  दिल्ली समेत इन इलाकों में बढ़ी ठंड, एनसीआर में 450 के पार पहुंचा AQI राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा छा रहा है. जिसकी वजह से लोगों को प्रदूषण और ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में 450 के पार एक्यूआई पहुंच गया है जिससे लोगों को फिर से सासं लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में पिछले दो दिन से बादल छाए हुए हैं साथ ही हल्की बारिश भी देखी गई है.

तापमान में आयेगा बदलाव 

बारिश से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज चेतावनी दी है कि दिल्ली के आस-पास इलाकों में आज हल्की बारिश देखी जा सकती है. साथ ही तापमान में तेजी से बदलाव होगा जिससे कोहरा और भी घना छाया रहेगा.

बारिश होने की चेतावनी 

मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को आसमान मे आंशिक रूप से बादल छायेंगी साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. सुबह में घना कोहरा और दोपहर में हल्की धूप भी लोगों को दिखाई देगी. शाम होते ही मौसम बदल सकता है, रात के समय बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार बने हुए हैं. शनिवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री और अधिकतम तापमान बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में 27 दिसंबर तक सुबह के समय हल्का से मध्यम स्तर को कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

 इन इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

केद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार चार इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. जहां नेहरू नगर में 425, जहांगीरपुरी में 421, मुंडका में 411 व आईटीओ में 405 एक्यूआई दर्ज किया गया. साथ ही, 31 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इनमें शादीपुर में सबसे अधिक 398 एक्यूआई रहा, जबित आनंद विहार में 443, पटपटगंज में 391, सोनिया विहार में 390, वजीरपुर में 389, रोहिणई में 388, ओखला फेज में 2 वन्यू मोती बाग में 450 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

calender
22 December 2023, 07:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो