Weather Update: दिल्ली में छाया घना कोहरा, कल से भी ज्यादा होगी आज ठंड
Weather Update: शुक्रवार को दिल्ली में घना कोहरा छाया लेकिन शनिवार यानी आज सुबह कल से अधिक ठंड देखी गई है. जिसके चलते तापमान 25 डिग्री तक देखा गया.
हाइलाइट
- आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड.
- दिल्ली में आज का तापमान.
Weather Update: शुक्रवार को दिल्ली में घना कोहरा छाया लेकिन आज कल से ज्यादा तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों मे आज सुबह कोहरा देखने के मिला है. जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मसूरी का 6.2 डिग्री और शिमला का 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा. गिरते तापमान के बीच कई लोग रैन बसेरों में रात गुजार रहे हैं.
दिल्ली में आज का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार नई दिल्ली का तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है, वहीं अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को दिन में उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशाओं से ठंडी हवाएं चलीं, सुबह धुंध छाने से मौसम सर्द रहा, हालांकि, दोपहर बाद खिली धूप से मामूली राहत मिली.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
विभाग के मुताबिक शनिवार को मौसम में मामूली राहत मिल सकती है. उम्मीद है कि न्यूनतम तापमान कुछ बढ़ेगा, हालांकि 19 दिसंबर तक तापमान बढ़ने का अनुमान है. उसके बाद फिर से तापमान में गिरावट हो सकती है. इस बीच, उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा. जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ.
#WATCH | As temperature dips in Delhi, people take refuge at night shelter
— ANI (@ANI) December 15, 2023
(Visuals from Sarai Kale Khan) pic.twitter.com/bx22NlIDKY
भारत मौसम विभाग के अनुसार पंजाब सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया है. जबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, असम मेघायल और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार सुबह हल्का और माध्यम कोहरा छाया हुआ था लेकिन आज इन इलाकों में कल से ज्यादा ठंड होने लगी है.