Weather Update: जानिए आज दिल्ली - NCR में मौसम का हाल, सुबह हुई पहले झमाझम बारिश और फिर निकली धूप
Weather Update: आज सुबह - सुबह में ही दिल्ली - NCR में बारिश हो गयी जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई, लेकिन साथ ही साथ ऑफिस जाने वाले लोगों को ट्रैफिक से भी जूझना पड़ा।
हाइलाइट
- बरसात के बाद दिल्ली में लगा जाम
Weather Update: यदि दिल्ली - NCR में आज के मौसम की बात की जाये तो तड़के ही फिर से बरसात हुई। जिससे आज गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन साथ ही साथ धूप निकलने से उमस की स्थितियां बनने की आशंका भी जताई जा रही है। दिल्ली - NCR में कल दो घंटे लगातार बढ़िया बारिश होने से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 जून को भी बारिश हो सकती है।
मौसम में आई गिरावट
सोमवार को दिल्ली - NCR में रिमझिम बरसात से लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। कल दोपहर के करीब 3 बजे तेज़ आंधी - तूफान के बाद बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम एकदम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने 22 जून तक तापमान में गिरावट देखने की बात कही है जो 38-39 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 27 - 29 डिग्री के बीच रहेगा।
शुक्रवार से ही दिल्ली - NCR में बिपरजॉय चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। जिससे मौसम का मिज़ाज बदल रहा है। जो असर दोपहर बाद भी देखने को मिला। इस हल्के खुशनुमा मौसम से लोगों को गर्मी के कहर से राहत मिली।
बरसात के बाद दिल्ली में लगा जाम
भले ही लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली हो लेकिन बारिश के बाद से ही दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिला। जो लोग सुबह के समय ऑफिस के लिए जा रहें हैं उन्हें बारिश की वजह से ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है।