IMD Weather Report : देश के कई राज्यों में अब मानसून की विदाई होने वाली है. कई हिस्सों में तो मानसून खत्म भी हो गया है. धीरे-धीरे लोगों को सर्दियों का एहसास होने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह और रात के समय हल्की ठंड लगनी शुरू हो गई है. यानी दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. आईएमडी के अनुसार कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. सिक्किम, बिहार के कुछ क्षेत्रों में आज भारी बारिश हो सकती है.