Delhi-NCR Air Pollution : दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार 9 नवंबर की रात से कई हिस्सों में बारिश हुई. आज सुबह भी नोएडा, दिल्ली समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. बारिश होने की वदह से वायु प्रदूषण में थोड़ी गिरालट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई हिस्सों में AQI का स्तर 400 से कम होकर 100 हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी के नजफगढ़, बवाना, मुंडाका, जाफरपुर और कंझावला व नोएडा और ग्रेटर नोए में बारिश हुई है. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है.