Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. सोमवार को हुई कई जगहों पर बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है, लेकिन फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है, दिल्ली में सोमवार की बारिश होने के बाद लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों ने पंखे कुलर चलाना बंद कर दिया और ऊनी कपड़े निकालना शुरू कर दिया है.

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में अभी इसी तरह से मौसम में बदलाव देखा जायेगा, आने वाले दिनों में लोगों को और भी ज्यादा ठंड का अहसास हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक देखा जायेगा. इसके साथ ही 10 दिनों तक लोग ठंड से और भी कांप सकते हैं.

इसके अलावा बुधवार को राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, हरियाणा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, इन इलाकों में आज हल्की बारिश देखी जायेगी. जबकि उत्तरी पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 दिनों तक बारिश होने की संभावना है ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए तैयारियां कर लेनी चाहिए.