Weather Update: राजधानी दिल्ली में कल लोगों को खिल रही धूप से बड़ी राहत मिली तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे कम दर्ज किया था. आज दिल्ली में मौसम सुहावना रहेगा साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में तेजी के साथ बदलाव देखा जायेगा. जिसकी वजह से लोगों को और भी ठंड का अहसास हो सकता है. तो वहीं कुछ इलाकों पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज कई इलाकों में बारिश देखी जा सकती है जैसे – केरल, उत्तराखंड, झारखंड, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में 21 और 22 अक्टूबर को छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों के लिए लक्षद्वीपु, दक्षिणपूर्व अरब सागर और मध्य अरब सागर में मछुआरों को बारिश होने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग ने बताया है कि आज तापमान में बढ़ोतरी देखी जायेगी . तो वहीं अचानक बढ़ी ठंड के कारण तेज धूप से लोगों को राहत मिलती हुई नजर आयेगी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रह सकता है.
इस दौरान मौसम साफ रहेगा साथ ही दिन में धूप निकलेगी. जिससे लोगों को ठंड बचने में राहत मिलेगी. दिल्ली –एनसीआर में गुरुवार को धूप निकली जिसके बाद अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो मंगलवार के मुकाबले 0.3 डिग्री कम है. First Updated : Friday, 20 October 2023