Cold Wave: दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, IMD ने अगले 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

Delhi Weather: मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में आंशिक कोहरा रहेगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में सोमवार को हुई हल्की बारिश के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शीतलहर और घने कोहरे की संभावना जताई गई है. दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

तापमान और कोहरे का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में आंशिक रूप से कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. शीतलहर के कारण अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में भी गिरावट जारी रह सकती है.

इन इलाकों में दर्ज हुई बारिश

बता दें कि आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच नजफगढ़ में 2.5 मिमी, पीतमपुरा में 2 मिमी, पालम में 1 मिमी और पूसा में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते कोहरे और ठंड में इजाफा हुआ है.

तापमान के आंकड़े

वहीं आपको बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.1 डिग्री कम है. सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग और पालम में दृश्यता 300 मीटर रही.

calender
07 January 2025, 07:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो