Weather Update Today: दिल्ली का बदलेगा मौसम, कई इलाकों में होगी बारिश, जानिए वेदर अपडेट

Weather Update Today: आज यानि बृहस्पतिवार को दिल्ली में कई जगह पर बारिश हो सकती है. इससे दिल्ली में हो रही गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

calender

Delhi Weather Update:  दिल्ली में मौसम सुहावना होने वाला है. राजधानी में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज ज़्यादा से ज़्यादा टेम्प्रेटर 37 और कम से कम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इसके साथ ही 20 किमी प्रति घंटे हवा चलने की भी संभावना है.

दिल्ली में होगी बारिश

दिल्ली में आज सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के कई इलाकों में तेज़ बारिश होगी. इसी के साथ दिल्ली के तापमान में भी कमी आएगी. मौसम विभाग के अनुसार, ''बृहस्पतिवार को ज़्यादा से ज़्यादा टेम्प्रेटर 37 और कम से कम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इसके साथ ही 20 किमी प्रति घंटे हवा चलने की भी संभावना है. वहीं कई जगह पर बूंदाबांदी भी होने की संभावना है. 

बीते दिन (बुधवार) को दिल्ली का तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.4 डिग्री सेल्सियस था. कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश भी हुई, जिससे गर्मी से राहत नहीं मिल पाई. मौसम विभाग के मुताबिक, अगर अच्छी बारिश नहीं होती है तो उमस बनी रहेगी. 

सूरज और बादलों की लुकाछिपी 

बुधवार को बादलों का आना जाना लगा रहा. सूरज और बादलों की लुकाछिपी के बीच सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और आयानगर जैसे इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इसके बाद भी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई. राजधानी का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही हवा में नमी बनी रही.

आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा गया, दिन की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई. मौसम विभाग का मानना है कि आज ज़्यादा टेम्प्रेचर 37 और कम से कम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
  First Updated : Thursday, 17 August 2023