Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं शाम के समय और राम के समय तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान 30 से 40 प्रतिशत प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके अलावा बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना हैं.
दिल्ली वालों को फिलहाल तपती गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य रहेगा. वहीं आज यानी गुरुवार को दिल्ली में शाम तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार 18 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा शाम के समय तेज हवाएं चलेंगी साथ ही बूंदाबांदी की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान दो डिग्री तक की कमी आ सकती है. यानी 19 अप्रैल को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली के अलावा देश के कई क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ भागों में भी 18 -21 अप्रैल तक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में इस दौरान गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. First Updated : Thursday, 18 April 2024