Wrestling Federation Of India Office: शुक्रवार 29 दिसंबर को भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह के आवास से WFI का कार्यालय हटा दिया गया है. दरअसल, इस मामले को लेकर हाल ही में खेल मंत्रालय की ओर से आपत्ति जताई गई थी. जिसके बाद आज बृजभूषण शरण सिंह के आवास से कार्यालय को हटा दिया गया.
वहीं रिपोर्ट की माने तो बृजभूषण शरण सिंह के आवास से कार्यालय खाली कराने के बाद अब नए पते से WFI अपना काम करेगा. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार WFI का नया कार्यालय नई दिल्ली के हरिनगर इलाके में है.
बीते 24 दिसंबर को खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नेतृत्व वाले नवगठित WFI पैनल को निलंबित कर दिया था. खेल मंत्रालय ने यह फैसला WFI अध्यक्ष चुने जाने के तीन दिन बाद लिया था. मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा था कि, महासंघ का कामकाज पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह द्वारा नियंत्रित आवास से हो रहा है और यह कथित परिसर है जिसमें खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है और फिलहाल ये मामला कोर्ट में चल रहा है.
इस दौरान खेल मंत्रालय ने ये भी कहा था कि, नई संस्था भी डब्ल्यूएफआई के पूर्व पदाधिकारियों के पूर्ण नियंत्रण में काम कर रही है जो राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप नहीं है. गौरतलब है कि, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के अलावा विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहा है.
आपको बता दें कि, 21 दिसंबर को बृजभूषण के करीबी सहयोगी संजय सिंह को डब्ल्यूएआई प्रमुख चुने जाने के विरोध में साक्षी ने कुश्ती से सन्यांन लेने का फैसला लिया था वहीं बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिय़ा था और विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जून पुरस्कार वापस करने का फैसला किया है. First Updated : Friday, 29 December 2023