Raisina Dialogue 2024: क्या है रायसीना डायलॉग, कैसे और क्यों शुरू हुआ ये सम्मेलन?

Raisina Dialogue 2024: इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में हो रहा है. इसमें राजनीतिक, व्यावसायिक, मीडिया और नागरिक समाज पृष्ठभूमि के लोग भाग लेते हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Raisina Dialogue 2024: रायसीना डायलॉग का नौवां संस्करण आज से शुक्रवार (23 फरवरी) तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पीएम ने ग्रीक प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस अपनी पत्नी का स्वागत किया. 

क्या है रायसीना डायलॉग? 

रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर एक वार्षिक सम्मेलन है, जिसका उद्देश्य दुनिया के सामने आने वाले सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों का समाधान करना है. सम्मेलन नई दिल्ली में होता है और इसमें राजनीतिक, व्यावसायिक, मीडिया और नागरिक समाज पृष्ठभूमि के लोग भाग लेते हैं. इस बार आयोजन का थीम 'चतुरंगा : विवाद, प्रतिस्पर्धा सहयोग व निर्माण' है. इस बार 115 देशों के 2500 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. रायसीना डायलॉग से भारत अपनी कूटनीति क्षमता में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 

कैसे पड़ा इसका नाम? 

ये कार्यक्रम विदेश मंत्रालय आयोजित करता है. आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय का जो दफ्तर है वो रायसीना पहाड़ी पर बना है. इसे साउथ ब्लॉक के नाम से भी जाना जाता है. 2016 में इसकी शुरुआत की गई थी. इसके बाद से ये हर साल आयोजित किया जाता है. 

ग्रीस के प्रधानमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज ही ग्रीक प्रधानमंत्री भारत पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आधिकारिक राजकीय यात्रा पर भारत आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी ग्रीस के लिए विशेष महत्व रखती है. हमें न केवल राजनीतिक परामर्श, रणनीतिक साझेदारी जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा बल्कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को भी बढ़ावा मिलेगा. मैं प्रधानमंत्री के रूप में हमारे बीच चर्चा की इंतजार कर रहा हूं.'

calender
21 February 2024, 12:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो