G20 Summit: जी-20 में कौन-कौन नेता करेंगे शिरकत, जानिए पीएम का पूरा शेड्यूल, समिट के बड़े अपडेट
G20 Summit Schedule: जी-20 शिखर सम्मेलन पर सारी दुनिया की नज़र है. आज सबका इंतज़ार खत्म हो जाएगा. कई दिनों से मेहमानों का आना शुरू हो गया था. जानिए आज के बड़े अपडेट क्या हैं.
हाइलाइट
- लगभग रात 10 बजे तक चलेगा प्रोग्राम
G20 Summit Schedule: इस बार भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का मौका मिला है. इसकी थीम 'वसुधैव कुंटुंबकम' रखी गई है. आज से शुरू हो रहे इस सम्मेलन में दुनिया भर के नेता शामिल हो रहे हैं. दुनिया भर से नेताओं के आने का सिलसिला 5 सितंबर से ही शुरू हो गया है. जी-20 में आज पूरे दिन क्या क्या होगा, कौन से नेता किस समय पर मीटिंग करेंगे. जानिए पूरा शेड्यूल.
9 सितंबर का शेड्यूल
1- सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक शिखर सम्मेलन के स्थल भारत मंडपम में नेताओं का आगमन होगा. इस दौरान भारत मंडपम के लेवल 2 में ट्री ऑफ लाइफ फोयर में पीएम मोदी के साथ वेलकम फोटो खींची जाएगी.
2- सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में पहला सेशन 'वन अर्थ' होगा. इसके बाद वर्किंग लंच होगा. इसके साथ ही दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 1 में द्विपक्षीय बैठकें होंगी.
3- 3:00 बजे से 4:45 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में दूसरा सेशन 'वन फैमिली' (एक परिवार) होगा. इसके बाद नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख होटलों में लौटेंगे और 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रात्रिभोज होगा. साथ ही वेलकम फोटो भी ली जाएगी.
4- रात 8:00 बजे से 9:15 बजे तक रात के खाने पर बातचीत होगी. रात 9:15 से 9:45 बजे तक नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख भारत मंडपम के लेवल 2 के लीडर्स लाउंज में इकट्ठा होंगे. इसके बाद वे साउथ या वेस्ट प्लाजा से होटलों के लिए निकल जाएंगे.
10 सितंबर का शेड्यूल
1- सुबह 8:15 से सुबह 9:00 बजे तक राजघाट पर नेता पहुंचेंगे. इस दौरान राजघाट पर लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
2- सुबह 9:00 बजे से 9:20 बजे तक महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. इस दौरान महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों का लाइव प्रदर्शन भी होगा.
3- 9:20 बजे नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख अलग-अलग काफिले में लीडर्स लाउंज के लिए प्रस्थान करेंगे. 9:40 बजे से 10:15 बजे तक भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन होगा.
4- 10:15 बजे से 10:28 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण समारोह होगा. 10:30 बजे से 12:30 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' (एक भविष्य) होगा. इसके बाद नेता जो भी ऐलान करेंगे उनको अडॉप्ट किया जाएगा.