दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कौन?, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी था, जिसे 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में रहस्यमय विस्फोट होने के एक दिन बाद एक धमकी भरा ईमेल मिला था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में पिछले दिनों कई स्कूलों में ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई थी. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि करीब 3 स्कूलों में ये धमकी उन्हीं स्कूलों के छात्रों के ओर से दी गई थी.

जानकारी के अनुसार, जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी था, जिसे 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में रहस्यमय विस्फोट होने के एक दिन बाद एक धमकी भरा ईमेल मिला था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह ईमेल स्कूल में ही पढ़ने वाले भाई-बहनों ने भेजा था क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षा स्थगित कर दी जाए.

पुलिस ने वॉर्निंग देकर छोड़ा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों स्टूडेंट्स ने पूछताछ में बताया कि उन्हें यह आइडिया हाल के दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने की घटनाओं से मिला.इसके बाद उन्होंने इस तरह की धमकी दी.हालांकि छात्रों के माता-पिता को वॉर्निंग देकर छात्रों को जाने दिया गया. पुलिस ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. 

इसी तरह दिल्ली पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों द्वारा धमकी भरे ईमेल भेजे गए. कारण एक ही था - छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो.

11 दिन में 100 से अधिक स्कूलों को धमकी

बता दें कि बम की धमकियों के कारण पिछले 11 दिनों में दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस ने पाया है कि ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के माध्यम से भेजे गए थे, जिससे उनके लिए अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया था. इस साल मई के बाद से 50 से अधिक बम धमकी वाले ईमेल ने दिल्ली में न केवल स्कूलों बल्कि अस्पतालों, हवाई अड्डों और एयरलाइन कंपनियों में डर का माहौल पैदा किया है.

calender
22 December 2024, 09:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो