Jairam Ramesh: जयराम रमेश ने संसद की स्थायी समितियों क्यों दिया इस्तीफा, ट्वीट करके बताई वजह

Jairam Ramesh News: जयराम रमेश ने पर्यावरण और विज्ञान पर स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. तीन विधेयकों को कमेटी के पास नहीं भेजने से थे नाराज़.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • इसके पहले जैविक विविधता संशोधन विधेयक पास होने से भी थे नाराज़

Jairam Ramesh News: कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने 9 अगस्त पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी व वन एवं जलवायु पर स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देने की वजह संसद के ज़रिए लाए गए तीन विधेयक हैं. उनका कहना है कि 'लाए गए तीनों विधेयकों को कमेटी के पास नहीं भेजा गया, इसलिए अब मेरा अध्यक्ष बने रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है.'

ट्वीट करके बताई इस्तीफे की वजह 

जयराम रमेश ने इस्तीफे को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा कि 'पिछले कुछ दिनों में संसद में लाए गए तीन बहुत महत्वपूर्ण विधेयकों को जानबूझकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी स्थायी समिति को नहीं भेजा गया. ये ऐसे विधेयक हैं, जो जैविक विविधता अधिनियम, 2002 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980 और अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना के लिए मौलिक संशोधन करते हैं.

इसके साथ उन्होने लिखा, कि 'डीएनए प्रौद्योगिकी (उपयोग और अनुप्रयोग) विनियमन विधेयक, 2019 जिस पर समिति ने कई महत्वपूर्ण सुझावों के साथ एक बड़ी रिपोर्ट पेश की थी, जिसे वापस ले लिया गया है. मोदी सरकार ने आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम, 2022 को दरकिनार कर दिया है.'

इसके साथ ही उन्होने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि 'इन परिस्थितियों में मेरा इस स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में बने रहने का कोई महत्व नहीं दिखता है, जिनके विषय मेरे दिल के बहुत करीब हैं और मेरी शैक्षिक और व्यावसायिक पृष्ठभूमि में फिट बैठते हैं. स्वयंभू, सर्वज्ञानी और विश्वगुरु के इस युग में यह सब अप्रासंगिक है. मोदी सरकार ने एक और संस्थागत तंत्र को बेकार कर दिया है.'

आपको बता दें कि इससे पहले जयराम ने जैविक विविधता संशोधन विधेयक पास करने को लेकर भी नाराजगी जताई थी. 
 

calender
10 August 2023, 09:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो