Delhi Weather Update: आज भी दिल्ली में होगी बारिश जानिए राजधानी के मौसम का हाल!

Delhi Weather Update: पिछले दिनों में दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को हल्की बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ, जिसकी वजह से उसम भरी गर्मी से राहत मिली है.

calender

Delhi Weather Update: मौसम में हुए बदलाव के बाद दिल्ली में मौसम सुहावना हो गया है. बीते दिन कई जगह पर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के साथ साथ तेज़ हवाएं भी चली, जिससे मौसम में ठंडक महसूस की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को भी बूंदाबांदी होने के की संभावना जताई है. 

दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को 20 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 18 सितंबर को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 

18 सितंबर को होगी बारिश 

रविवार की सुबह से ही दिल्ली में बादल छाने लगे थे. बीच-बीच में धूप भी निकली, लेकिन बाकी दिनों के मुकाबले गर्मी की चुभन थोड़ी कम रही. सफदरजंग और पालम में बूंदाबांदी, जबकि स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि 'सोमवार को भी बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा की रफ्तार 15 से 20 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.

'संतोषजनक' श्रेणी में आई हवा

बारिश और हवा के बाद दिल्ली की हवा साफ हुई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 65 रहा, इसको संतोषजनक'' श्रेणी में रखा जाता है. इसके साथ ही एक दिन पहले शनिवार को यह 85 था. मौसम विबाग के अनुसार, साफ-सुथरी हवा का यह स्तर अगले दो दिनों तक बना रहेगा. 

बीते दिन दिल्ली के तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई. दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।.हवा में नमी का स्तर 100 से 71 प्रतिशत तक रिकॉर्ड किया गया. First Updated : Monday, 18 September 2023