Loksabha Election: 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होगा या नहीं मुख्य चुनाव अयोग ने बताई सही जानकारी

Loksabha Election 2024: अप्रैल- मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है

calender

Loksabha Election 2024: अप्रैल- मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि 16 अप्रैल 2024 को लोकसभा का चुनाव होगा जो इस इस समय चर्चा का विषय बन चुका है. 

वायरल हो रही अधिसूचना में कहा गया है कि भारत चुनाव अयोग ने संदर्भ में उद्देश्य से और चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गणना के लिए अस्थायी रूप से मतदान दिवस 16 अप्रैल 2024 दिया था. पत्र के वायरल होने के थोड़ी देर बाद ही दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एक पोस्ट  ट्विटर (X) पर शेयर करते हुए लिखा कि, ''मीडिया के कुछ सवाल @CeodelhiOffice के एक सर्कुलर का हवाला देते हुए आ रहे हैं.

 

ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि क्या 16.04.2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अस्थायी मतदान दिवस है. यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए ईसीआई की चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के 'संदर्भ' के लिए किया गया था.''

अपडेट जारी है.... First Updated : Tuesday, 23 January 2024