Delhi News: राजधानी में प्रदुषण का स्तर रोजाना बढ़ता ही जा रहा है और यह दिनों दिन जहरीला रूप ले रहा है. जहरीली हवा और दिल्ली के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली समेत अन्य सरकारें एक के बाद एक फैसला कर रही है.
इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने पीसी कर कहा कि दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले एप्प बेस्ट टैक्सी पर बैन लगाने का निर्देश दिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग को ये आदेश दिया है उन्होंने इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया.
गोपाल राय ने आगे कहा कि कोर्ट निर्देश के मुताबिक ऐप आधारित दिल्ली से बाहर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है. गोपाल राय ने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने हमसे पूछा था कि ऑड- ईवन को लेकर कोई स्टडी नही है.
हम शिकागो यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने कुछ अध्ययन किया है और हम अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के सामने उसे पेश करेंगे. 13 नवंबर को ऑड-ईवन को लेकर जो फैसला लिया गया था. उसको लेकर अब हम सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट पेश करेंगे. फिर कोर्ट हमें मंजूरी देता है तो फिर उपराज्यपाल से मंजूरी मांगेंगे.
First Updated : Wednesday, 08 November 2023