Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में BJP सांसद बृजभूषण को बड़ी राहत, पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट

Wrestlers Protest: पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस ने BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है। वहीं आपको बता दे, नाबालिग के मामले में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल। अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। कैंसिलेशन रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है.

calender

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीडन मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण के खिलाफ 7 पहलवानों द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों में गुरुवार को दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की। 

वहीं आपको बता दें, नाबालिग के मामले में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल। अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। कैंसिलेशन रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई ठोस सबूत नहीं मिलता हैं।

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में WFI के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कई पहलवानों द्वारा दर्ज एफआईआर में दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर कर रही है। विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स, दिल्ली के कोर्ट रूम के बाहर मामले पर चर्चा की। उन्होंने कहा,  हमने POCSO मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई है।

 

दिल्ली पुलिस ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में चार्जशीट दायर की, बृजभूषण शरण सिंह मामला पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में डिजिटल दस्तावेजों और कई अनुलग्नकों का जिक्र करते हुए चार्जशीट दायर की है राउज एवेन्यू कोर्ट के एसीएमएम दीपक कुमार दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव की दलीलों पर गौर कर रहे हैं। First Updated : Thursday, 15 June 2023