Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया बृजभूषण शरण सिंह का बयान, जांच के लिए एसआईटी का गठन
आज बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए है। वहीं पुलिस ने बृजभूषण से कुछ दस्तावेज की जमा करने के लिए मांगे है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का बेबुनियाद बताया है।
हाइलाइट
- बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप से संबंधित मामले पर दिल्ली पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए है। पुलिस ने बृजभूषण के बयान दर्ज कर लिए है। साथ ही पुलिस ने उनसे कुछ दस्तावेज मांगे है। WFI चीफ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा है। वहीं जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पहलवानों की शिकायत पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस ने बुलाया और उनके बयान दर्ज किए गए है। पुलिस ने बताया कि बृजभूषण से कुछ दस्तावेज मांगे गए। इसके साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के लिए चार महिला पुलिस अधिकारियों सहित छह पुलिस टीमों के साथ एसआईटी का गठन किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में सहायक सचिव डब्ल्यूएफआई विनोद तोमर का बयान भी दर्ज किया गया है। पुलिस एफआईआर में विनोद तोमर पर भी आरोप लगाए गए है। वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो और मोबाइल डेटा जुटाने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप से संबंधित मामले पर दिल्ली पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस अलग-अलग जगह से फोटो-वीडियो इकट्ठा कर रही है।
पुलिस ने कई राज्यों से जुटाए सबूत
डब् चीफ बृजभूषण दिल्ली पुलिस की एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। महिला पहलवानों की शिकायत पर पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, हरियाणा में सबूत जुटाने के लिए गई थी। इसके अलावा विदेशों से भी दिल्ली पुलिस वहां की संबंधित एजेंसियों के संपर्क में है।
यौन उत्पीडन का है आरोप
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ताओं में एक नाबालिग भी है। बृजभूषण के खिलाफ यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों का धरना जारी है।