Wrestlers Protest: 'नार्को टेस्ट से खुद को निर्दोष साबित करें', साक्षी मलिक ने WFI चीफ बृजभूषण को दी चुनौती

महिला पहलवान साक्षी मलिक की भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि वे नार्को टेस्ट के जरिए खुद को निर्दोष साबित करें, हम भी जांच के लिए तैयार है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

हाइलाइट

  • साक्षी मलिक ने कहा कि हम भी जांच कराने को तैयार हैं। सच्चाई सामने आने दीजिए कि कौन दोषी है और कौन नहीं।

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चीफ बृजभूषण शरण सिंह को नार्को टेस्ट कराकर खुद को निर्दोष साबित करने की चुनौती दे दी है। 

बुधवार को साक्षी मलिक ने कहा कि अगर बृजभूषण को सात पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद भी बेगुनाह साबित होने का भरोसा है, तो वह लाई डिटेक्टर नार्को टेस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि हम भी जांच के लिए तैयार है, ताकि सच्चाई सामने आ सकें। 

पहलवान साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि "मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट लेने की चुनौती देती हूं। हम भी जांच कराने को तैयार हैं। सच्चाई सामने आने दीजिए कि कौन दोषी है और कौन नहीं।" इस दौरान 2021 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि "हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं आईओए के एड-हॉक पैनल के तहत हों।" उन्होंने कहा कि अगर बृजभूषण किसी भी तरह से ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को मेडल दिला चुके विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। पहलवान मामले की जांच करने वाली निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक सार्वजनिक करने और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

calender
10 May 2023, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो