Yana Mir: कश्मीरी पत्रकार याना मीर पिछले दिनों यूके संसद में दिए अपने भाषण को लेकर काफी चर्चा में आई थीं. एक बार फिर से याना चर्चा में हैं. दरअसल, याना मीर ने दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने सामान की चैकिंग को लेकर अधिकारियों पर इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि 'बाहर से आने वाले लोगों के सामान की स्कैनिंग करना आम बात है और विशेषाधिकार कानून से ऊपर नहीं हैं.'
याना मीरने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'मैंने लंदन में भारत के बारे में क्या कहा? मैं भारत में स्वतंत्र और सुरक्षित हूं. भारत वापस आने पर मेरा स्वागत इस तरह से किया गया? 'मुझसे कहा गया कि मैडम अपना बैग स्कैन कराएं, अपना बैग खोलें, आपके पास लुई वुइटन शॉपिंग बैग हैं क्यों? क्या इसके लिए भुगतान किया? इसका बिल कहां पर है?' लंदन में लोग मेरे बारे में अलग सोचते हैं, वो सोचते हैं कि - भारतीय मीडिया योद्धा. दिल्ली कस्टम मेरे बारे में क्या सोचता है, कि मैं ब्रांड तस्कर हूं?'
सीमा शुल्क विभाग ने याना की पोस्च पर आपत्ति जताते हुए कहा लिखा कि ये देखकर आहत हुई, जबकि सभी कर्मचारी उनके साथ बहुत अच्छे से पेश आए. सीमा शुल्क विभाग ने सीसीटीवी फुटेज भी पोस्ट किया जिसमें दिखाया गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सामान को नियमित रूप से कैसे स्कैन किया जाता है. पेस्ट में लिखा गया कि 'जब याना मीर से उनके बैग को स्कैन करने को कहा गया तो उन्होंने बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया. उनका सामान अंततः एयरलाइन स्टाफ और सीमा शुल्क अधिकारी द्वारा स्कैनिंग के लिए उठाया गया, जैसा कि फुटेज में देखा गया है.'