दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में ठंड को बढ़ा दिया है. राजधानी में हवा की दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार है. तापमान गिरने से ठंड तो दूसरी तरफ प्रदूषण की मार लोगों पर पड़ रही है. स्मॉग के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार
दिल्ली के प्रतापगंज में AQI- 415, सोनिया विहार में AQI- 404, पंजाबी बाग में AQI- 415, ओखला फेज 2 में AQI- 417, ITO में AQI- 386, जहांगीरपुरी में AQI- 408, नेहरू नगर में AQI- 436, नरेला में AQI- 373, मेजर ध्यानचंद में AQI- 412, मुंडका में AQI- 432, अशोक विहार में AQI- 424, बवाना में AQI-408, बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI- 408, द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 419, मंदिर मार्ग में AQI- 379, RK पुरम में AQI- 424, रोहिणी में AQI- 427, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में AQI-399 के अलावा और इलाकों में 400 से ज्यादा AQI है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 24 घंटे में AQI 429 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है, जिसमें पीएम 2.5 की अधिक मात्रा रही.
आईएमडी ने 26 दिसंबर के लिए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है, बारिश से जहरीली हवा से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अचानक प्रदूषण बढ़ने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में एक फिर GRAP-4 के नियम लागू कर दिए गए हैं.
GRAP 4 में ये प्रतिबंध होंगे लागू