महाकुंभ में उठेगी मांग, देशभर के मठ-मंदिरों के लिए बनेगा 'सनातन बोर्ड'

प्रयागराज में होने वाले आगामी महाकुंभ के दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एक ऐतिहासिक कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने घोषणा की है कि महाकुंभ में "सनातन बोर्ड" के गठन का प्रस्ताव पास किया जाएगा. इस बोर्ड का मुख्य उद्देश्य देशभर के मठों और मंदिरों की व्यवस्था की देखरेख करना होगा.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि वर्तमान में धार्मिक स्थलों से जुड़े कई गंभीर मामले सामने आ रहे हैं, जैसे प्रसाद में चर्बी मिलाने और खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने की घटनाएं. इन समस्याओं को दूर करने और धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए सनातन बोर्ड का गठन बेहद जरूरी हो गया है. बोर्ड में संत समाज के प्रमुख सदस्य शामिल होंगे, जो मठ-मंदिरों की निगरानी करेंगे और उनकी स्वच्छता और प्रबंधन को सुनिश्चित करेंगे.

महंत पुरी ने महाकुंभ में गैर-सनातनियों की भागीदारी को रोकने की मांग दोहराई और वोट जिहाद के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लोग सरकारी सुविधाएं तो लेते हैं, लेकिन जब बात वोट देने की आती है, तो असहयोग करते हैं. सनातन बोर्ड का गठन सनातन धर्म और उसकी परंपराओं को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो