दिल्ली में बढ़ा डेंगू का आतंक, 4 हजार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, सावधानी बरतने की मिली सलाह
Delhi Dengue Cases: राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते सप्ताह में ही 480 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं कुल मरीजों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. ऐसे में जरूरी है कि हम डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें. आइए जानते हैं डेंगू से बचने के घरेलू उपाय क्या है.
Delhi Dengue Cases: राजधानी दिल्ली में हर सप्ताह पांच सौ के करीब मरीजों की पुष्टि हो रही है. बीते सप्ताह भी डेंगू के 480 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा चार हजार पार हो गया है. मलेरिया के भी बीते सप्ताह 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई और चिकनगुनिया के 24 नए मरीजों की पुष्टि हुई. मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या 709 हो गई है तो वहीं चिकनगुनिया के कुल मरीजों की संख्या 151 हो गई है.
डेंगू का बढ़ा खतरा
नंवबर में भी लोगों को मच्छरजनित बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ सकता है. क्योंकि तापमान में गिरावट के बाद अक्सर मच्छरजनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में गिरावट होती है. अकेले अक्टूबर माह में चार साल की तुलना में डेंगू के सर्वाधिक 2431 मरीजों सामने आए हैं.
15 डिग्री से कम तापमान
डेंगू की उत्पत्ति के लिए तापमान का बहुत अहम योगदान है. डेंगू का मच्छर 15 से 31 डिग्री सेल्सियस के तापमान में उत्पन्न होता है. अभी जो तापमान 25 से 30 के बीच में चल रहा है वह सबसे अनुकुल है. इस स्थिति में मच्छरों की उत्पत्ति ज्यादा होती है.
डेंगू से बचने की टिप्स
➤स्थिर पानी को हटाएं.
➤पानी के बर्तनों को ढककर रखें.
➤हर हफ़्ते में फूलदानों और गमलों में पानी बदलें.
➤घर और आस-पास साफ़-सफ़ाई रखें.
➤रिपेलेंट या मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें.
➤पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.
➤सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
➤डॉक्टर से सलाह लेकर टीका लगवाएं.