Denmark: कुरान के अपमान को रोकने के लिए डेनमार्क बना सकता है कानून, कुछ दिन पहले ही हुआ था अपमान

डेनमार्क में जल्द ही धार्मिक पुस्तकों के अपमान को रोकने से संबंद्धित कानून बन सकता है.

calender

Denmark: डेनमार्क में जल्द ही धार्मिक पुस्तकों के अपमान को रोकने से संबंद्धित कानून बन सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि डेनमार्क की सरकार कुरान समेत अन्य धार्मिक पुस्तकों के अपमान के खिलाफ कानून बनाने पर विचार करेगी. 

बता दें कि इस संबंध में फिलहाल अधिक जानकारी तो बाहर नहीं आई है. लेकिन इतना कहा जा रहा है कि डेनमार्क इस बारे में जल्द ही कानून बना सकता है. दरअसल डेनमार्क पर इसको लेकर मुस्लिम देशों की तरफ से भी दबाव बनाया जा रहा था. 

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही डेनमार्क में कुछ अतिराष्ट्रवादी समूहों ने कुरान को आग लगा दी थी. डेनमार्क से ऐसी एक नहीं अनेक खबरें बाहर आई थीं. कुछ समूहों ने खुलेआम कुरान के साथ-साथ इस्लामिक देशों का झंडा भी जला दिया था. 

डेनमार्क में हुई ऐसी घटना के बाद से ही दुनिया भर के मुस्लिम समुदाए में काफी नाराजगी देखने को मिल रही थी. कई मुस्लिम देशों में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. बगदाद जैसे क्षेत्रों में डेनमार्क के दुतावास पर भी हमले की कोशिश की. 

दुनियाभर की इस्लामिक सरकारों ने भी डेनमार्क ने इसके खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए नाराजगी जाहिर की थी. कई देशों ने डेनमार्क के साथ अपने संबंधों को भी तोड़ने की बात कही दी थी.  First Updated : Monday, 31 July 2023