दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, कई इलाको में विजिबिलिटी जीरो, बारिश की संभावना
Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर पर बुधवार को घने कोहरे की चादर छाई रही. कई इलाको में विजिबिलिटी जीरो थी, जिससे यातायात और ट्रेन सेवाएं बाधित हो रही हैं. मंगलवार को 39 ट्रेनें देरी से चलीं. भारतीय मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान जताया है.
Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. शीतलहर और कोहरे के चलते कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई, जिससे यातायात व्यवस्था और ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने क्षेत्र में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का भी अनुमान जताया है.
शहर में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया, लेकिन कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. बेघर लोग रैन बसेरों में शरण लेने को मजबूर हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा.
#WATCH | Delhi | National capital continues to be covered in a thin layer of fog as winter's chill further intensifies in Northern India
— ANI (@ANI) January 14, 2025
Visuals from India Gate and surrounding areas pic.twitter.com/H9hc2iL149
कई इलाको में विजिबिलिटी जीरो
मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे के चलते दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. पालम में सुबह 4:30 बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई. सफदरजंग में भी दृश्यता का स्तर न्यूनतम 50 मीटर तक पहुंच गया. ट्रेनों की बात करें तो मंगलवार को 39 ट्रेनें निर्धारित समय से 30 मिनट से लेकर 4 घंटे तक देरी से चलीं.
ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी
बुधवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 1.3 डिग्री और 1.5 डिग्री अधिक है.
हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. दक्षिण-पूर्व दिशा से 6-8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण कोहरे का असर ज्यादा महसूस हो रहा है. दिन में हवाओं की गति कुछ बढ़ने की उम्मीद है.
उत्तर भारत में कोहरे का कहर
दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में भी घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.