कौन हैं विक्रम मिस्त्री जो अगले विदेश सचिव होंगे, इस दिन से होंगे नियुक्त

Vikram Misri: उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA  विक्रम मिस्त्री को शुक्रवार  28 जून को अलग विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी मिसरी को 15 जुलाई से इस पद पर नियुक्त किया गया है. वे विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे. जिन्हें साल 2024 में छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Vikram Misri: उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA  विक्रम मिस्त्री को शुक्रवार  28 जून को अलग विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी मिसरी को 15 जुलाई से इस पद पर नियुक्त किया गया है. वे विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे. जिन्हें साल 2024 में छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.

विक्रम मिस्त्री विनय क्वात्रा की जगह लेंगे, जिन्हें अप्रैल में छह महीने का विस्तार दिया गया था. उसी जानकारी में कहा गया था कि क्वात्रा का विस्तार अब 14 जुलाई तक वैध रहेगा. उम्मीद है कि विनय कुमार क्वात्रा को संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत का अगला राजदूत नामित किया जाएगा.मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार बीते 7 जून को रिपोर्ट दी गई थी विदेश मंत्रालय में प्रमुख नियुक्तियों की एक श्रृंखला के तहत विक्रम मिस्त्री अगले विदेश सचिव बनाने की तैयारी थी.

फिलहाल किस पद पर है विक्रम मिस्त्री

देश के विदेश सचिव के पद पर विनय मोहन क्वात्रा हैं हालांकि उनका कार्यकाल इस साल 30 अप्रैल को ही समाप्त हो गया था लेकिन पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्त समिति ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.  विनय मोहन क्वात्रा ने साल 2022 में विदेश सचिव का कार्यकाल संभाला था.

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में डिप्टी NSA विक्रम मिस्री की विदेश सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही डिप्टी NSA के रूप में विक्रम मिस्री के कार्यकाल को भी कम करने को मंजूरी दे दी.

जानें कौन हैं विक्रम मिस्त्री

भारत के अगले विदेश सचिव यानी  विक्रम मिस्त्री का जन्म कस्मीर में हुआ था. विक्रम संघर्ष के वक्त चीन में भारत के राजदूत थे. जून 2020 में हुई गलवान घाटी की घटना के बाद उन्हें 2021 में डिप्टी NSA बनाया गया था. इसके साथ मिस्त्री को काभी लंबा समय हो गया था. उन्होंने भारत तीन प्रधानमंत्रियों के साथ पीएम भी काम किया है. जिसने से आइके गुलराज, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का अनुभव मिस्त्री के पास है. विदेश मंत्री के तौर पर प्रणब मुखर्जी के साथ ही उन्होंने काम किया है.

calender
28 June 2024, 04:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो