आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली में हुए कथित आबकारी नीति को लेकर अपनी बातें रखीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ, आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। तथाकथित शराब घोटाले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का (BJP) षड्यंत्र है।
उन्होंने यह दोहराते हुए कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। लेकिन भाजपा वाले आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने साउथ की लॉबी से 100 करोड़ रुपये रिश्वत ली है। इनके इशारे पर ईडी ने भी पहले यही कहा, फिर कहा कि 100 करोड़ में से 70 करोड़ का कोई सबूत नहीं मिला है। इसके बाद ईडी ने अपनी चार्जशीट में 30 करोड़ की बात की और कहा गया कि यह पैसा गोवा चुनाव में खर्च किया गया।
केजरीवाल ने कहा कि AAP ने गोवा चुनाव में 100 करोड़ रुपये खर्च किए। उन्होंने गोवा में हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिर ED ने कहा कि AAP ने कुछ ₹ 19 लाख - ₹ 20 लाख नकद खर्च किए। और बाकी चेक में थे। यह आप के लिए ईमानदारी का बड़ा सर्टिफिकेट है।'
केजरीवाल ने कहा, "उन्होंने संजय सिंह का नाम भी रखा और फिर ईडी ने कहा कि यह गलती से हुआ है। उन्होंने नहीं सोचा था कि संजय सिंह ईडी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।" केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पूरा शराब घोटाला झूठा है। हम इसे शुरू से कह रहे थे। अब अदालतों ने भी इसे कहना शुरू कर दिया है। यह आप जैसी ईमानदार पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा का हताशा भरा कदम है।" First Updated : Monday, 08 May 2023