Dev Diwali Varanasi: देव दीपावली की पूर्व संध्या पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजी वाराणसी, अस्सी घाट का नजारा देखने लायक
Dev Diwali Varanasi: वाराणसी नगरी में इस समय देव दीपावली की धूम नजर आ रही है. देव दीपावली की पूर्व संध्या पर ही वाराणसी के प्रमुख स्थानों को सजा दिया गया है. वाराणसी का नजारा देव दीपावली के मौके पर देखने लायक है. देखें वीडियो..
Dev Diwali Varanasi: देव दीपावली के मौके पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र और वाराणसी नगरी का नजारा देखने लायक होगा. शासन प्रशासन के सहयोग से नगर के लोगों ने समूचे वाराणसी शहर को सजाना शुरू कर दिया है. देव दीपावली की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख स्थानों को रंग बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है. देव दीपावली का नजारा देखने के लिए शहर के साथ ही विदेशी पर्यटक भी आते हैं. इस दौरान अस्सी घाट, नमो घाट समेत प्रमुख घाटों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को सजा दिया गया है.
देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के लोग अपने आसपास के मंदिरों और देव स्थलों को भी दीपों से सजाते हैं. वाराणसी की देव दीपावली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. देव दीपावली के मौके पर दुनियाभर से लोग इसका नजारा देखने आते हैं. इस दौरान पूरी काशी को दीपों से सजा दिया जाता है. दीपों के साथ गंगा घाटों का नजारा वाकई दिल को छूने वाला होता है. ऐसे में हर कोई घाटों की तरफ खिंचा चला आता है. इस बार वाराणसी में 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. इसको लेकर तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh | The ghats of Varanasi are decked up with colourful lights as preparations are underway for Dev Deepawali which is to be celebrated on November 15.
— ANI (@ANI) November 14, 2024
Dev Deepawali, or the 'Diwali of the Gods', is a Hindu festival celebrated fifteen days after Diwali on the… pic.twitter.com/Y0fa2gCiHb
वाराणसी में देव दीपावली की धूम
देव दीपावली को 'देवताओं की दिवाली' भी कहा जाता है. यह एक हिंदू त्योहार है जो दिवाली के पंद्रह दिन बाद मनाया जाता है. इस त्यौहार की सबसे बड़ी धूम वाराणसी में देखने को मिलती है. इस बार दिवाली की पूर्व संध्या को ही वाराणसी के सभी घाटों को सजा दिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से नमो घाट को सजाया गया है. नमो घाट वाराणसी में चौका घाट पुल के नीचे है. पीएम मोदी की तरफ से इस घाट को काफी बढ़ावा दिया गया है. पिछले कुछ सालों में नमो घाट पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
देव दीपावली पर इन घाटों को सजाया गया
देव दीपावली के मौके पर चौका घाट पुल को पूरी तरह से रंग बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है. इसके साथ अस्सी घाट, दशास्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट और तुलसी घाट को भी सजाया गया है. कल यानी 15 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर पूरी वाराणसी नगरी को नगर के लोग सजा देंगे. इस दौरान भारी संख्या में पर्यटक वाराणसी का रुख करते हैं. देव दीपावली के दौरान वाराणसी में होटल में कमरा मिलनी भी मुश्किल होता है. क्योंकि देव दीपावली से महीनों पहले ही वाराणसी में होटलों को सभी रूम बुक हो जाते हैं.