Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती हुई दिख रही है तो वहीं कई लोग लगातार हो रही बारिश से काफी परेशान होते हुए दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 10 और 11 अगस्त तक कई इलाकों व देश के कई राज्यों में भारी बारिश देखी जा सकती है. साथ ही तेज हवाएं और बिजली कड़कने की संभावना है. देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय होने के कारण झमाझम बारिश देखी जा रही है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली में 12 अगस्त तक मौसम साफ देखा जायेगा. उसके बाद 13 और 15 अगस्त के दौरान दिल्ली व दिल्ली के कई इलाकों में बादल गरजने से बारिश देखी जा सकती है.
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड के कई इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किले और भी बढ़ गई हैं. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके अलावा राज्य की नदियां पूरे उफान पर हैं. जिसके चलते भारी के भराव से लोगों इधर-उधर फंसे हुए हैं.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में लगातार 13 अगस्त तक बारिश होने की संभावना बताई है इसके साथ ही तेज हवाएं और बिजली का कहर भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ऑरेज और येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि 10 से 13 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश देखी जायेगी, लेकिन बिजली कड़कने और गिरने की संभावना है. इसके अलावा बिहार में आने वाले 2 दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा. 13 अगस्त को बारिश होने की संभावना जताई है. First Updated : Thursday, 10 August 2023