देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे सीएम, संजय राउत ने कर दिया खुलासा, बताई ये वजह

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी राजभवन पहुंचे थे. इस इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की विधानसभा भंग हो गई है. राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे से कहा है कि वह नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहें.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी राजभवन पहुंचे थे. इस इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की विधानसभा भंग हो गई है. राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे से कहा है कि वह नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहें.

नई सरकार के गठन के प्रयास तेज हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दवाब बढ़ रहा है. इस बीच उद्धव ठाकरे सेना के सांसद संजय राउत का कहना है कि ज्यादा संभावना है कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को जितना बहुमत मिला है, उससे लगता है कि फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, और यही नैतिकता भी कहती है. 

भाजपा पर सका तंज

इसके साथ ही उन्होंने तंज करते हुए कहा कि भाजपा पार्टियां तोड़ने में माहिर है, हो सकता है कि एकनाथ शिंदे या अजित पवार की पार्टी को तोड़ लिया जाए. राउत का कहना था कि ऐसे में फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं.

सीएम पद को लेकर भाजपा से कोई नाराजगी नहीं

इस बीच, एकनाथ शिंदे गुट ने कहा कि सीएम पद को लेकर भाजपा से कोई नाराजगी नहीं है और ऐसी खबरें गलत हैं. शिवसेना के सीनियर नेता दीपक केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पहले ही कह दिया है कि जो भी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह तय करेंगे, उसे माना जाएगा. उन्होंने नए मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि मोदी और शाह जो भी फैसला लेंगे, सभी लोग उसे स्वीकार करेंगे.

calender
26 November 2024, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो