मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दिल्ली में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को सुदृढ़ किया: धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यहां 68,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, एक्सप्रेसवे और पारगमन गलियारों (ट्रांजिट कॉरिडोर) समेत कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को सुदृढ़ किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यहां 68,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, एक्सप्रेसवे और पारगमन गलियारों (ट्रांजिट कॉरिडोर) समेत कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को सुदृढ़ किया गया है.

धामी ने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदवार हरीश खुराना और उनका परिवार दशकों से दिल्ली की सेवा कर रहा है और उनके (हरीश खुराना) पिता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापकों में से एक हैं.

उन्होंने कहा, आज हमारा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है. चाहे वह सड़क हो, स्वास्थ्य हो, रेल सुविधाएं हों, बुनियादी ढांचा हो या विज्ञान और प्रौद्योगिकी हो, हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. 

दुनिया के कई बड़े विकसित देश हैरान

धामी ने कहा, दुनिया के कई बड़े विकसित देश भी इस बात से हैरान हैं कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत इतनी तेजी से कैसे प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 68,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम किया है, जिसमें सड़क, एक्सप्रेसवे, पारगमन गलियारों और रेलवे तथा हवाईअड्डा संबंधी विकास शामिल हैं.

जखीरा क्षेत्र में एक फ्लाईओवर का निर्माण

स्थानीय विकास का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जखीरा क्षेत्र में एक फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है, जिससे क्षेत्र में यातायात प्रबंधन में सुधार हुआ है. धामी ने कहा कि ‘पीएम-उदय योजना’ के तहत 1,731 कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा, यमुना नदी का उद्गम उत्तराखंड से होता है और इसका जल लोगों को जीवन देता है. जब मैं दिल्ली आता हूं तो यमुना नदी की हालत देखकर मुझे बहुत दुख होता है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.

यह खबर सीधे सिंडीकेट भाषा से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.

calender
31 January 2025, 09:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो