Visakhapatnam Fishing Harbour Fire Boat: क्या यूट्यूबर के झगड़े से भड़की विशाखापत्तनम की आग!

Visakhapatnam Fishing Harbour Fire Boat: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के विजाग पोर्ट ट्रस्ट के एक बंदरगाह में भीषण आग लगने से यहां खड़ी 35 मैकेनाइज्ड मछली पकड़ने वाली नाव जलकर राख हो गईं.

Visakhapatnam Fishing Harbour Fire Boat: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के विजाग पोर्ट ट्रस्ट के एक बंदरगाह में भीषण आग लगने से यहां खड़ी 35 मैकेनाइज्ड मछली पकड़ने वाली नाव जलकर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि इस अग्नि कांड के पीछे एक यू-ट्यूबर है.. दरअसल इस यू-ट्यूबर की कुछ लोगों से हुई लड़ाई के कारण बंदरगाह पर आग भड़की. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों के तह तक जाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है.. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो