दिग्विजय सिंह का इस सीट से चुनाव लड़ना तय, कांग्रेस CEC का फैसला
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का लगभग तय कर दिए हैं. सिर्फी पार्टी की ओर से आधिकारिक ऐलान बाकी है. वहीं सुत्रों के मुताबिक खबर आ रही है.
Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का लगभग तय कर दिए हैं. सिर्फी पार्टी की ओर से आधिकारिक ऐलान बाकी है. वहीं सुत्रों के मुताबिक खबर आ रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. कांतिलाल भूरिया को झाबुआ से टिकट मिला है. गुना से अरूण यादव चुनाव लड़ेंगे. गुना से भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिला है.
पिछला लोकसभा चुनाव सिंधिया और दिग्विजय दोनों के लिए निराशाजनक रहा था. दिग्विजय को भोपास सीट से प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हरा दिया था तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सिंधिया को गुना सीट पर भाजपा के केपी यादव ने उनके गढ़ में करारी शिकस्त देकर चौंका दिया था. इस बार केपी यादव पत्ता कट गया है, गुना सीट से भाजपा ने सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है.