वक्फ बिल को पार्टी के समर्थन पर जेडीयू में असंतोष, संसद में वोटिंग के बीच इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

नीतीश कुमार को लिखे पत्र में अंसारी ने कहा कि वक्फ मुद्दे पर केंद्र को जेडी(यू) का समर्थन मिलने से वह "निराश" हो गए हैं. अंसारी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक "हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है." उन्होंने हिंदी में लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं इस बात से निराश हूं कि मैंने अपने जीवन के कई साल पार्टी को दे दिए.’’

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक को पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) में असंतोष बढ़ रहा है. सीनियर जनता दल (यूनाइटेड) नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने में पार्टी के समर्थन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा मोहम्मद नवाज मलिक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 

नीतीश कुमार को लिखे पत्र में अंसारी ने कहा कि वक्फ मुद्दे पर केंद्र को जेडी(यू) का समर्थन मिलने से वह "निराश" हो गए हैं. अंसारी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक "हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है." उन्होंने हिंदी में लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं इस बात से निराश हूं कि मैंने अपने जीवन के कई साल पार्टी को दे दिए.’’

जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में बढ़ रहा असंतोष

वक्फ विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और राज्यसभा में इस पर बहस चल रही है, लेकिन कई मुस्लिम नेताओं ने इस विधेयक पर असंतोष व्यक्त किया है. जेडी(यू) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम ने वक्फ विधेयक को पार्टी के समर्थन के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस बीच, जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सूत्रों ने बताया है कि जेडी(यू) में मुस्लिम नेताओं में असंतोष बढ़ रहा है और और भी इस्तीफे हो सकते हैं.

लोकसभा से पारित हुआ विधेयक

लोकसभा के बाद गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 राज्यसभा में पेश किया गया. राज्यसभा में इस पर विधेयक पर अभी चर्चा चल रही है. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में बिल पास हुआ. बिल के समर्थ में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 236 वोट. कांग्रेस पार्टी ने इसे असंवैधानिक और मुस्लिमों के अधिकार छीनने वाला विधेयक बताया है.

नई सरकार बनने पर रद्द होगा वक्फ बिल

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश को बांटने की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि 'मौजूदा सरकार को हटाने के बाद नई सरकार बनने पर' संशोधन के जरिए इसे निरस्त कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब मौजूदा सरकार को हटाकर नई सरकार बनेगी, तो हम भाजपा द्वारा लाए गए इस वक्फ विधेयक को निष्प्रभावी करने के लिए एक नया संशोधन लाएंगे."  

देश को बांटने के लिए भाजपा लाई वक्फ बिल

ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा देश को बांटने के लिए यह वक्फ विधेयक लेकर आई है. बुधवार को एक बयान में बनर्जी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि यह विभाजनकारी एजेंडाहै. उन्होंने कहा कि मेरे सांसद वक्फ मुद्दे पर बोलने के लिए दिल्ली में हैं. 'जुमला पार्टी' का एक ही एजेंडा है, देश को बांटना. वे 'फूट डालो और राज करो' में विश्वास करते हैं." बता दें कि सत्तारूढ़ एनडीए ने विधेयक का दृढ़ता से बचाव करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी बताया, जबकि विपक्षी दलों ने इसे 'मुस्लिम विरोधी' करार दिया.

calender
03 April 2025, 07:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag