Disease X : कोविड-19 के महामारी के बाद से ही दुनिया में इसके नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. कोरोना ने वैश्विक स्तर पर भारी तबाही मचाई थी. तीन सालों तक लोग इससे प्रभावित होते नजर आए. अब एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डिसीज एक्स (Disease X) नामक वायरस को लेकर चेतावनी दी है. मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि ये वायरस कोरोना वायरस की तुलना में 7 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है. जिससे कोविड के मुकाबले 20 गुना ज्यादा यानी 5 करोड़ के करीब लोगों की मौत हो सकती है. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने डिसीज एक्स के संभावित खतरे को देखते हुए वैक्सीन बनाना शुरू कर दिया है. वैज्ञानिक इस महामारी के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं.