कंगना रनौत और अकाली नेता के बीच बढ़ा विवाद, रेप पर आपत्तिजनक टिप्पणियों ने मचाया हंगामा

Kangna Ranaut: लगता है कंगना का विवादों से काफी पुराना रिश्ता है. हाल ही में कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्या के आरोप लगाए जिसके बाद एक विवाद फिर खड़ा हो गया. अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना पर तीखी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा कि कंगना को रेप का अनुभव है और यह मुद्दा साइकिल चलाने की तरह है. यह टिप्पणी बहुत ही आपत्तिजनक थी और इसके बाद कंगना ने पलटवार किया है.

calender

Kangna Ranaut: हाल ही में कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने एक विवादित टिप्पणी की. मान ने कहा कि कंगना को रेप का बहुत अनुभव है और यह भी पूछा कि वे इसे कैसे समझती हैं, जैसे कि साइकिल चलाने का अनुभव होता है!

इस टिप्पणी के बाद कंगना ने पलटवार करते हुए कहा कि यह देश रेप को महत्वहीन बना रहा है और इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं लेकिन वो अपनी आवाज को दबाने नहीं देंगी. 

बांग्लादेश पर दिया था विवादित बयान

कंगना आये दिन कोई न कोई बयान देते रहती है और उनका बयान हमेशा उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देता है. कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि भारत की नेतृत्व क्षमता मजबूत नहीं होती तो किसान आंदोलन बांग्लादेश जैसे संकट का रूप ले सकता था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान लाशें लटक रही थीं और रेप हो रहे थे. इसके बाद सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान आया जिसने काफी हंगामा मचाया है.

 

कौन है सिमरनजीत सिंह मान

सिमरनजीत सिंह मान पंजाब के पूर्व सांसद हैं और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी के ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में IPS की नौकरी छोड़ दी थी और बाद में राजनीति में सक्रिय हो गए थे. वे तरनतारन और संगरूर से सांसद रह चुके हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह के साढू भाई भी हैं.

बीजेपी ने दी कंगना को सलाह 

वहीं दूसरी तरफ कंगना के विवादित बयान पर बीजेपी ने खुद को अलग कर लिया है और कंगना को भविष्य में इस तरह के बयान देने से परहेज करने की सलाह दी गयी है. पार्टी ने कहा है कि कंगना रनौत का बयान कहीं से भी पार्टी की राय नहीं हैं और उन्हें पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बयान देने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है. First Updated : Thursday, 29 August 2024