Haryana News: गुरुग्राम की स्थिति सामान्य होने पर जिला कलेक्टर ने हटाई धारा 144
नूंह में हुई हिंसा के बाद जिलाधीश और डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिले लागू धारा 144 को हटाने का आदेश दे दिया है.
हाइलाइट
- गुरुग्राम की स्थिति सामान्य होने पर जिला कलेक्टर ने हटाई धारा 144
Haryana News: नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम में अब स्थिति सामान्य होने लगी है. माहौल में सुधार के बाद अब जिलाधीश और डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिले लागू धारा 144 को हटाने का आदेश दे दिया है.
District Collector orders removal of Section 144 CrPc in Gurugram on the return of normalcy in the district: DPR Haryana
— ANI (@ANI) August 7, 2023
जारी निर्देशों में बताया गया कि 31 जुलाई को नूंह जिला में हुए सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम में अब, वर्तमान स्थिति के सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद और विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर, यह देखा गया है कि जिला गुरुग्राम में सामान्य स्थिति वापस आ गई है और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखने की कोई आवश्यकता नहीं है.
हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में हाल ही में हुई झड़पों के सिलसिले में सोमवार को विभिन्न रोहिंग्या शरणार्थियों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ शरणार्थियों की पहचान पथराव करने और 31 जुलाई को हुई हिंसा का हिस्सा बनने के लिए की गई है.
गुरुग्राम पुलिस ने यह भी कहा कि उसने रविवार रात सोहना में हिंसा के आरोपी 15 लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
नूंह जिले में अधिकारियों ने रविवार 6 अगस्त को एक होटल समेत कुछ अवैध घरों को गिरा दिया है. जहां से पिछले सप्ताह एक धार्मिक जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया गया था.