Diwali And Chath Special Train: लोगों को मिली खुशखबरी, छठ पूजा पर जाना हुआ आसान, जानें पूरा शेड्यूल

Diwali And Chath Special Train: उत्तर रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के शुभ अवसर पर लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. इन त्योहारों को देखकर रेलवे ने कई ट्रेने शुरु की हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के लिए रेलवे ने खास तैयारी की है.

Diwali And Chath Special Train: दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के लिए रेलवे ने खास तैयारी की है. उत्तर रेलवे ने कुछ दिन पहले स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था. जो को नई दिल्ली से यूपी और बिहार के बीच दौड़ेगी, उत्तर रेलवे ने जिन तीन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था. वह ट्रेनें चला दी गई हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि दीपावली एंव छठ पर्व पर यात्रियों पर अतिरिक्त भीड़ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. उधना– मुजफ्फरपुर–उधना स्पेशल ट्रेनें जायेंगी. 

नई दिल्ली से बापुधाम मोतिहारी, उधना से मुजफ्फरपुर, पुणे से बनाए दानापुर एंव कोटा एंव उदयपुर सिटी से पटना के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रनें, पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

देखें ट्रनों का पूरा शेड्यूल 

09013 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 11,18 एंव 25 नवंबर को उछना से 22:10 बजे खुलकर सोमवार को 4: 30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

09013/09014 उधना –मजफ्फरपुर –उधना स्पेशल प्रयागराज छिवकी-पं, दीनदयाल उपाध्याय जं- दानापुर-पाटलिपुत्र –हाजीपुर के रास्ते जाएगी.

वापसी में 09014 मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल 13, 20 एवं 27 नवंबर (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 08:00 बजे खुलकर मंगलवार को 17:00 उधना बजे पहुंचेगी।.

इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे. 

गाड़ी सं. 04018/04017 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी.

 गाड़ी संख्या 04018 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी फेस्टिवल स्पेशल 18, 21, 24 एवं 27 नवंबर को नई दिल्ली से 14:55 बजे खुलकर अगले दिन 12:15 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी.

calender
11 November 2023, 06:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो