Diwali Special Train: दिवाली और छठ के खास मौके पर रेलवे ने की बड़ी घोषणा, चलाई जायेंगी 300 ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल
Diwali Special Train: किसी भी त्योहार पर रेल में यात्रियों को भारी भीड़ लगी रहती है. कई लोगों को खड़े होकर सफर करना पड़ता है तो कई लोग सीटों के कारण एक –दूसरे से झगड़ा करने लग जाते हैं.
हाइलाइट
- दिवाली और छठ के खास मौके पर रेलवे ने लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है.
Diwali Special Train: दिवाली और छठ के खास मौके पर रेलवे ने लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. इस त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे 300 स्पेशल ट्रेनें चलने की घोषणा की है. जिसमें चार्ट बनने के बद आपको कन्फर्म सीच मिल सकती है. अक्सर देखा होगा या फिर आपके साथ भी हुआ यात्रा के दौरान भीड़ में सीट पर बैठने की मारा-मारी चलती है.
लोग एक-दूसरे से लड़ने के लिए बैठ जाते हैं. तो वहीं त्योहारों के दिन लोगों को भारी भीड़ रेल में नजर आती है. त्योहार के आस–पास जाने वाले लोग कई महीने पहले से ही अपनी टिकट बुक करा लेते हैं जिससे अधिकतर लोग अपने घर ही नहीं जा पाते हैं और उन्हें अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए नहीं मिलता है. लेकिन इस बार ऐसी नहीं होगा.
अब बिना लड़ाई किए सफर करेंगे यात्री
इस बार भारतीय रेलवे त्योहार के बीच कभी भी 300 ट्रेनें चला सकता है जिससे लोगों को न तो भीड़ का सामना करना की जरूरत पढ़ेगी और न ही कोई ऐसा यात्री होगा जो आपने घर नहीं जाएं. यदि आप त्योहार के मौसम में ट्रेन की यात्रा करना चाहते हैं तो आप को 13 जोन की लिस्ट की पूरी डिटेल पढ़ लें.
पूर्व मध्य रेलवे से रेलवे ने 42 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जो त्योहारी सीजन में 512 फेरे लगायेंगी.
पूर्वी तट रेलवे ने 12 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो त्योहारी सीजन में 308 फेरे लगायेंगी.
पूर्वी रेलवे ने 8 ट्रेने चलाने का फैसला किया है जो त्योहारी सीजन में 42 फेरे लगायेंगी.
उत्तर रेलवे से रेलवे ने 34 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो त्योहारी सीजन में 228 फेरे लगायेंगी.
मध्य रेलवे से रेलवे ने 14 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो त्योहारी सीजन में 100 फेरे लगायेंगी.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र 22 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो त्योहारी सीजन में 241 फेरे लगायेंगी.