DMK MP Suspension Issue: सांसद एस आर पार्थिबन का निलंबन के कुछ घंटो बाद वापस, कांग्रेस बोली- बिल्कुल विचित्र

DMK MP Suspension Issue: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष जमकर हमलावर हो गई है. वहीं सरकार का साफ कहना है कि जांच के आदेश दे दिए गए है...

calender

DMK MP Suspension Issue: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष जमकर हमलावर हो गई है. वहीं सरकार का साफ कहना है कि जांच के आदेश दे दिए गए है और विपक्ष को राजनीति नहीं करना चाहिए. इस बीच लोकसभा में और राज्यसभा दोनों सदनों के मिलाकर 15 सांसद को बाकी बचे हुए पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

वहीं इस बीच लोकसभा सांसद को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसमें डीएमके के एक सांसद एस आर पार्थिबन का निलंबन वापस ले लिया गया. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.

आगे उन्होंने कहा कि, 14वें नाम के साथ गलत पहचान का मामला सामने आया है और इसे संसद भवन में ही मंजूरी दी जाएगी. बीएसी की बैठक नए संसद भवन में आयोजित की गई. बैठक में माननीय अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि सदन में तख्तियां नहीं लायी जा सकेंगी. यदि लाया जाए तो तुरंत जांच कराई जाएगी.

वहीं इस बीच अब कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, कल लोकसभा में जो हुआ वह बेहद चिंताजनक था. आज लोकसभा में जो हुआ वह बिल्कुल विचित्र है. तमिलनाडु के एक सांसद जो सदन में मौजूद ही नहीं थे, वह दरअसल नई दिल्ली से ही बाहर थे, उन्हें भी कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित कर दिया गया! इस बीच, जिस भाजपा सांसद की मदद से आरोपी सदन के भीतर पहुंचे उनके खिलाफ़ कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है. First Updated : Thursday, 14 December 2023

Topics :