'निर्भया' के लिए हिंसा! उग्र हुआ कोलकाता का आंदोलन, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़
Doctor Murder Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर के विरोध में चल रहा आंदोलन तेज हो गया है. बीती रात गुस्साई भीड़ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में धावा बोल दिया. बुधवार रात बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारी अस्पताल के भीतर घुस गए. यहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. इसके साथ ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की की बात सामने आ रही है.
Doctor Murder Rape Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला देश में तूल पकड़ चुका है. इसकी जांच CBI के हवाले कर दी गई है. इसके बाद भी देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं. कोलकाता की हर सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग अपने-अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं और अपनी मांग रख रहे हैं. इस बीच कई स्थानों पर आंदोलन उग्र हो रहा है. बुधवार रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन में शामिल लोग मेडिकल कॉलेज में दाखिल हो गए और जमकर तोड़फोड़ की. बेकाबू हालातों को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए.
बुधवार रात भी बंगाल में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे थे. इसी बीच आरजी कर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग घुस गए. उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. डॉक्टरों को पीटा भी पीटा गया और इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ हुई. बेकाबू होते हालात के कारण पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए.
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक भीड़ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को पीट रही है.
— Saurabh Tripathi (@Saurabh_LT) August 14, 2024
मेडिकल कॉलेज में घुसकर वारदात वाली जगह से सुबूत मिटाने की भी खबरें आ रहीं.
सब तहस नहस कर देंगे ये लोग.
ममता बनर्जी कहाँ आँख मूँद कर छुपी बैठी हैं आप.
शर्मनाक. जंगल राज😞
pic.twitter.com/uqyKIQiVrz
कुछ लोग हुए घायल
मेडिकल कॉलेज में हालात बेकाबू होने पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इमरजेंसी वार्ड के सामने पुलिस पिकेट लगा दी गई है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने हालात को बेहद असमान्य बताया है. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां भी पलट दी है. लाठीचार्ज में दो महिलाएं घायल हुई हैं. पुलिस के इस एक्शन के बाद भीड़ और उग्र हो गई है. हालांकि, पुलिस ने इस पर काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है.
#WATCH | Visuals from RG Kar Medical College and Hospital where a mob enters the campus, vandalised protesting site, vehicles and public property
— ANI (@ANI) August 14, 2024
A protest was being held by the doctors in the campus of RG Kar Medical College and Hospital against the rape-murder of the trainee… pic.twitter.com/yY0bwMj9Zj
पुलिस आयुक्त ने मीडिया को निशाने पर लिया
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है. वह गलत मीडिया अभियान के कारण हुआ है. कोलकाता पुलिस ने इस मामले में सब कुछ किया है. हमने परिवार को संतुष्ट करने की कोशिश की है, लेकिन अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं. हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. दुर्भावनापूर्ण मीडिया अभियान के कारण कोलकाता पुलिस ने लोगों का विश्वास खो दिया है.
#WATCH | Kolkata Police Commissioner, Vineet Goyal says, "...What has happened here is because of the wrong media campaign, which has been a malicious media campaign which is going as far as Kolkata police is concerned. What has the Kolkata police not done? It has done everything… https://t.co/UNpmrdVm9l pic.twitter.com/pgt1gFNnsQ
— ANI (@ANI) August 14, 2024
CBI के जाने के बाद हिंसा
हिंसा उस समय हुई जब मेडिकल कॉलेज से CBI की टीम जा चुकी थी. आशंका जताई जा रही है कि भीड़े के तोड़फोड़ से सबूतों पर भी असर पड़ा है. हालांकि, इसे लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. अभी भी अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के साथ ही पूरे शहर में प्रदर्शन जारी है.