Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका ने अपने सबसे बड़े राष्ट्रीय सम्मान, डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा है. यह सम्मान उन्हें डोमिनिका के राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने दिया. प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान उनकी ओर से फरवरी 2021 में डोमिनिका को कोरोना वैक्सीन की 70 हजार डोज़ की आपूर्ति करने के लिए दिया गया. डोमिनिका सरकार ने पीएम मोदी की इस उदारता को देखकर उन्हें यह सम्मान देने का फैसला लिया.
कोरोना महामारी के दौरान भारत समेत दुनिया के कई देशों ने इस जानलेवा वायरस से जूझते हुए एक-दूसरे की मदद की. प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी के दौरान कई देशों को वैक्सीन और दवाएं भेजीं, और इसी वजह से डोमिनिका ने भारत के प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च सम्मान देने का निर्णय लिया.
पीएम मोदी ने सम्मान देशवासियों को समर्पित किया प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को अपनी नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों, उनके संस्कार और परंपराओं का सम्मान बताया. उन्होंने कहा कि भारत और डोमिनिका दोनों लोकतंत्र हैं और दोनों देशों ने महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं.
सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित पीएम मोदी डोमिनिका सरकार ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत-कैरीकोम सम्मेलन के दौरान दिया जाएगा, जो गुयाना में होने वाला है. प्रेस रिलीज़ में पीएम मोदी को "सच्चे दोस्त" के रूप में संबोधित किया गया और कहा गया कि भारत ने डोमिनिका को स्वास्थ्य, शिक्षा और आईटी के क्षेत्र में मदद की है. इसके अलावा भारत डोमिनिका को जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी मदद कर रहा है.
नाइजीरिया ने भी किया था सम्मानित यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी को किसी देश ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया हो. इससे पहले, नाइजीरिया ने उन्हें अपने दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया था. यह पहली बार था जब नाइजीरिया ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री को यह सम्मान दिया. पीएम मोदी ने इसे देश को समर्पित किया था.
पीएम को और भी देशों ने किया है सम्मान इसके अलावा, पीएम मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है. जुलाई में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया. भूटान ने उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से नवाजा. इसके अलावा अफगानिस्तान, बहरीन, सऊदी अरब, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, मालदीव, फिलिस्तीन, मिस्र, फिजी, पापुआ न्यू गिनी और पलाऊ जैसे देशों ने भी पीएम मोदी को सम्मानित किया है. First Updated : Thursday, 21 November 2024