'अफवाहों पर ध्यान न दें...' महाकुंभ में भगदड़ के बाद CM योगी की श्रद्धालुओं से अपील

महाकुंभ के मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नोज पर एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें भगदड़ मच गई. इस घटना में कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना है और कई लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Mahakumbh2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु घाटों पर उमड़ रहे हैं. हाल ही में हुई भगदड़ की स्थिति के बाद प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है. साधु-संत और आम श्रद्धालु एक बार फिर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

ड्रोन वीडियो जारी, सीएम योगी ने दी सफाई

आपको बता दें कि यूपी सरकार ने ड्रोन वीडियो जारी कर यह दिखाया है कि सभी घाटों पर स्नान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

'जहां जगह मिले, वहीं करें स्नान' – अवधेशानंद गिरि 

वहीं जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने संगम में स्नान के बाद कहा, ''तड़के हुए हादसे के बाद हम सभी साधु-संन्यासी स्नान कर रहे हैं, लेकिन हम अपने साथ जुलूस और बैंड-बाजा लेकर नहीं आ रहे. मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे संगम की ओर भीड़ न बढ़ाएं और जहां जगह मिले, वहीं स्नान करें.''

श्रद्धालु संतुष्ट, प्रशासन मददगार

वहीं आपको बता दें कि दिल्ली से आई एक श्रद्धालु ने बताया कि वे एक महीने से प्रयागराज में हैं और हर दिन संगम स्नान कर रही हैं. मौनी अमावस्या पर उन्होंने 108 डुबकी लगाई और प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा, ''प्रशासन बेहतरीन काम कर रहा है, किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही. पुलिस और सुरक्षाकर्मी बुजुर्गों और जरूरतमंदों की पूरी मदद कर रहे हैं.'' बताते चले कि घटना के बाद साधु-संतों का स्नान जारी है. साथ ही अमृत स्नान के लिए योग गुरु बाबा रामदेव और सांसद हेमा मालिनी भी संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई.

भीड़ नियंत्रित, अखाड़ा परिषद की नजर

इसके अलावा आपको बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, ''हम देख रहे हैं कि भीड़ धीरे-धीरे कम हो रही है. हम प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और स्थिति सामान्य होने पर हम स्नान करेंगे.''

calender
29 January 2025, 08:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो